YouTuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस? असली मास्टरमाइंड है दानिश

YouTuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस? असली मास्टरमाइंड है दानिश

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति पर भारतीय सैन्य जानकारी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने का आरोप लगा है। इस मामले में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को असली मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसे भारत सरकार ने देश की गुप्त जानकीरी लिक करने के आरोप में पुलिस नें गिरफ्तार कर है।
 
ज्योति का पाकिस्तान कनेक्शन
ज्योति मल्होत्रा ने 2018 में पासपोर्ट बनवाया और 2023 में पाकिस्तान की गई थी। इस दौरान उनकी मुलाकात दानिश से हुई, जिसके साथ उनके घनिष्ठ रिश्ता बन गया। दानिश ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट अली अहवान, शाकिर और राणा शहबाज (जिसका नंबर ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव किया) से मिलवाया। ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील जानकारी देती थी। वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करती थी और भारत विरोधी प्रचार करती थी।
 
जासूसी का जाल और गिरफ्तारी
ज्योति की गतिविधियों पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर काफी समय से थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हरियाणा और पंजाब में जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में तेज हुई। और हिसार पुलिस ने 17 मई को ज्योति को न्यू अग्रसेन कॉलोनी से हिरासत में लिया और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। इस मामले में हरियाणा से चार और पंजाब से दो अन्य जासूस भी पकड़े गए हैं। ज्योति के मोबाइल से किए गए कॉल डिटेल, फोटो, वीडियो और चैट ने पुलिस को चौंकाने वाले थे।
 
दानिश की भूमिका
दानिश ने ज्योति को न केवल वीजा दिलाने में मदद की, बल्कि पाकिस्तान में उसके रहने, खाने और घूमने की व्यवस्था भी की। खबरों के अनुसार, दानिश ने ज्योति को हनी ट्रैप में फंसाया और उसे जासूसी के लिए प्रेरित किया। ज्योति ने हाल ही में एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी।
 
कानूनी कार्रवाई और सोशल मीडिया 
ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज हुआ है। जांच अब हिसार की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है, जो इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की पड़ताल कर रही है।
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो, खासकर पाकिस्तान यात्रा से जुड़े, जैसे ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ने व्यापक ध्यान खींचा। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘इश्क लाहौर’ जैसे कैप्शन उनके पाकिस्तान प्रेम का संकेत दिया। ज्योति मल्होत्रा का मामला भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे का संकेत है। 

Leave a comment