Youth Discuss With CM: हरियाणा में ‘युवा विद सीएम कार्यक्रम’ का आयोजन, सीएम ने किया सीधे युवाओं से संवाद

Youth Discuss With CM: हरियाणा में ‘युवा विद सीएम कार्यक्रम’ का आयोजन, सीएम ने किया सीधे युवाओं से संवाद

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज प्रदेश के 500युवाओं से ऑनलाइन संवाद किया. यूथ फॉर न्यू हरियाणा के बैनर तले हुए इस संवाद को युवा मंथन विद सीएम का नाम दिया गया. संवाद का मुख्य विषय कोरोना महामारी के दौरान उभरी चुनौती और नए अवसर को लेकर था. बता दे कि इस संवाद में अमेरिका, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों मे रह रहे हरियाणा के युवा भी जुड़े साथ ही हर जिले से चयनित डॉक्टर, शिक्षक, बैंक अधिकारी, उद्योगपति, स्टार्टअप, आईटी, और युवा वकील इस संवाद में शामिल रहे.

युवाओं के साथ मंथन करते हुए सीएम ने कहा कि हमने चुनाव में एक नारा दिया था हरियाणा एक हरियाणवी एक, जिसे हरियाणा सरकार ने इसे पूरा कर दिखाया है. सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता कर रही है. सरकार हर किसी के साथ कोरोना संकट के समय खड़ी है. सरकार के दूसरे कार्यकाल में करीब साढ़े पांच लोगों को रोजगार मिला है. प्रदेश की सरकार हर युवा को रोजगार देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

सीएम मनोहर लाल ने कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर कोरोना को हराएंगे. कोरोना संकट के बाद हरियाणा की स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर होगी. सीएम ने इस दौरान युवाओं से मिले सुझावों का भी स्वागत किया. सीएम ने कहा कि युवा एक बेहतर समाज बनाने में अहम भूमिका निभाता है. हरियाणा सरकार युवाओं को साथ लेकर चल रही है. सरकार को युवाओं की बहुत जरूरत है.

Leave a comment