Kashmir Terror Attack: बिहार के युवक की कश्मीर में हुई हत्या, आतंकियों की खोज में जुटी सेना

Kashmir Terror Attack: बिहार के युवक की कश्मीर में हुई हत्या, आतंकियों की खोज में जुटी सेना

Shopian Terror Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकियों का आतंक एकबार फिर आम लोगों को झेलना पड़ा है। घाटी में आतंकियों ने प्रवासी युवक को अपना निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में बिहार के युवक की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि ये आतंकियों के द्वारा टारगेट किलिंग की गई है। विधानसभा चुनाव के बाद टारगेट किलिंग की पहली घटना सामने आई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। और लगातार खोजी अभियान चला रहे हैं।

टारगेट किलिंग का शक

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में बिहार के अशोक चौहान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकियों के द्वारा टारगेट किलिंग की गई है। दरअसल, विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने और लोकतांत्रिक तरीके से J&K में सरकार बनने के बाद आतंकी और उनके सरपरस्तों का मन खिजा हुआ है। यही कारण है कि वो आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इस हमले के बाद जहां स्थानीय लोगों में दहशत व्यापत हो गई है तो वहीं, प्रदेश में बाहर से आकर काम करने वाले लोगों का डर बढ़ गया है। हालांकि, इलाके को भारी मात्रा सेना ने घेर लिया है।

Leave a comment