बादशाह और Honey Singh की टूटी पक्की दोस्ती? सिंगर ने कह दी ये बात

बादशाह और Honey Singh की टूटी पक्की दोस्ती? सिंगर ने कह दी ये बात

Honey Singh: हनी सिंह इन दिनों अपने नए गानों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। हाली ही में वह होमी दिल्लीवाला के साथ अपने लेटेस्ट रिलीज कन्ना विच वालियां का प्रचार करने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत की और कआ सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। प्रेस के सदस्यों में से एक ने हनी सिंह बादशाह के साथ अपने झगड़े के बारे में पूछा। जिस पर सिंगर ने जबरदस्त जवाब दिया था।

बता दें कि उन्होंने हनी सिंह से पूछा कि क्या वह फिर कभी बादशाह के साथ दोस्ती करेंगे, जिस पर ने हनी सिंह ने जवाब दिया कि वह और बादशाह कभी दोस्त नहीं थे।वहीं हनी सिंह ने आगे कहा कि उनके बीच भाईचारा था, लेकिन वे कभी दोस्त नहीं थे। उन्होंने ये भी बताया कि हमने साथ में काफी काम किया है। मैं एक संगीत निर्माता के रूप में उनके पहले एल्बम पर काम कर रहा था, जो बीच में ही छूट गया था लेकिन हम कभी दोस्त नहीं थे। इसके अलावा सिंगर ने कहा कि इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि पहले दोस्ती थी या अब दोस्ती होगी। प्यार पहले भी था और अब भी है। हम अब एक साथ काम नहीं करते हैं और साथ ही मिलने का समय भी नहीं मिलता है, लेकिन प्यार सभी के साथ है।

जल्द रिलीज होगा यह एल्बम

वर्क फ्रंट की बात करें तो हनी सिंह इन दिनों ताबड़तोड़ अपने गाने रिलीज कर रहे हैं। वह जल्द ही अपना बहुप्रतीक्षित एल्बम 'हनी 3.0' रिलीज करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने सेल्फी में अक्षय कुमार के लिए एक गाना 'चमकीली' गाया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में हनी ने लंबे समय के बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। दोनों एक साथ कई सुपरहिट गाने का हिस्सा रह चुके हैं।

Leave a comment