WTC: भारत का टॉप ऑर्डर फेल, दर्ज हुआ इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

WTC: भारत का टॉप ऑर्डर फेल, दर्ज हुआ इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फानइल मुकाबले का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। दूसरे दिन भी टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी दिखाई दी। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए है। टीम इंडिया की टॉप के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने 469 रना बना दिए है। वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआती ही अच्छी नहीं रही।टीम इंडिया का पहला विकेट महज 30 रन पर गिर गया। कप्तान रोहित 15 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं 30 के स्कोर पर ही दूसरा विकेट गिर गया। शुभगन गिल मजह 13 रन बनाकर वापस लौट गए। वहीं 50 के स्कोर पर टीम की दीवार कहें जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गए। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी 14 रन बनाकर आउट हो गए।  इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

भारतीय टीम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि शुरूआत के 4 बल्लेबाज में कोई भी 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका हो। रवींद्र जडेजा और रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े लेकिन जडेजा को लॉयन ने अपनी फिरकी में फंसाकर इस मजबूत दिख रही साझेदारी को तोड़ दिया।

 

Leave a comment