WTC Final2023 : मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, भारत पर मंडरा रहा हार का खतरा

WTC Final2023 :  मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, भारत पर  मंडरा रहा हार का खतरा

WTC Final:  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत की पहली पारी 296 सिमट गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिल गई थी। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। जिसके बाद कंगारूओं की 296 रनों की बढ़त हो चुकी है।  

पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी ने कुछ खास दम नहीं दिखाया। शुरू के चार बल्लेबाजों में से किसी ने भी 20 का आंकड़ा नहीं छुआ। भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली है। वहीं जडेजा ने 48 रनों का योगदान दिया है। इसके बाद किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने भारत पर 296 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं टीम इंडिया पर हार का खतरा बना हुआ है।

इस मैच को जीतने के लिए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को जल्द से जल्द आउट करना होगा। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर 1 रन, स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया।

 

Leave a comment