WRESTLERS PROTEST: 'जहां भी पुलिस रोके, वहीं बैठ जाएं' जंतर-मंतर पर कूच कर रहे लोगों से बजरंग पूनिया की अपील

WRESTLERS PROTEST: 'जहां भी पुलिस रोके, वहीं बैठ जाएं' जंतर-मंतर पर कूच कर रहे लोगों से बजरंग पूनिया की अपील

Wrestling Protest:देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का धरना (Wrestling Protesting)  प्रदर्शन जारी है। पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायत दिल्ली कूच कर रहे है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किया है। महिला किसानों का एक जत्था तो दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंच भी गया है।

इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। बजरंग पूनिया ने अपील करते हुए कहा कि उनके धरने को लोगों का तेजी से समर्थन मिल रहा है। आज भी कई लोग यहां पर आएंगे, लेकिन कितने लोग आएंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। मैं सभी से करना चाहता हूं कि धरने को शांतिपूर्वक की करें और कहीं पर भी पुलिस  रोकती है तो वहीं पर बैठ जाएं।

उन्होंने आगे कहा कि जंतर मंतर पर बैठी लड़कियों और बच्चियों के लिए सब साथ खड़े हैं। बजरंग पूनिया का बयान इस बात के साफ संकेत हैं कि अब पहलवानों का आंदोलन बहुत जल्द सियासी रंग में ढल जाएगा। वैसे तो अभी किसान संगठनों दिल्ली ने कूच किया है, लेकिन जिस तेजी से हालात बदल रहे हैं, उससे साफ है कि बहुत जल्द इसमें सियासी दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हो जाएंगे।

Leave a comment