WRESTLERS PROTEST: नरेश टिकैत के समझाने पर पहलवानों ने बदला मन, नहीं किए गंगा में मेडल प्रवाहित

WRESTLERS PROTEST:  नरेश टिकैत के समझाने पर पहलवानों ने बदला मन, नहीं किए गंगा में मेडल प्रवाहित

wrestlers protest:भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच, लेकिन उन्होंने अपने मेडल ना प्रवाहित करने का फैसला किया है। पहलवानों ने अपने सारे मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए है।

गंगा में नहीं प्रवाहित किए मेडल

दरअसल 3 दिन पहले पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प और उनके जंतर-मंतर पर टंट उखाड़ने पर अपने मेडलों को गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया था। जिसके लिए कल सारी पहलवान हरिद्वार पहुंचे। हालांकि इस बीच केजरीवाल से लेकर दीपेंद्र हुड्डा तक ने मेडलों को ना प्रवाहित करने का बात कही थी। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर पहुंचे।

उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया और पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे। नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस लौट गए हैं और अपने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए।

मेडल प्रवाहित करने के मुद्दे पर राकेश टिकैत का बयान  

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोकने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।

बृजभूषण शरण सिंह का बयान

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों द्वारा हरिद्वार में मेडल बहाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच होने दीजिए, केस दिल्ली पुलिस के हाथ में है। अगर गलत पाया गया, तो गिरफ्तारी होगी।

Leave a comment