
Germany Car Accident: जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार ने भीड़ में घुसकर कई लोगों को रौंद डाला हैं। इस हादसे में करीब 20लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में पुलिस ने बताया कि म्यूनिख में एक कार ड्राइवर ने कई लोगों को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। ये घटना शहर के सेंट्रल ट्रेन स्टेशन के पास हुई। ये हादसा एक ऐसे समय में हुआ है जब शहर में शुक्रवार 14फरवरी को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल होंगे।
पुलिस हिरासत में कार ड्राइवर
इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह हादसा एक ट्रेड यूनियन की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुआ। जहां एक कार ने भीड़ में घुसकर कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें करीब 20लोग घायल हुए हैं।
इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा जानबूझकर हुआ है या गलती से। वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार जानबूझकर भीड़ में घुसी थी।
शुक्रवार से शुरू होगा म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन
यह घटना ऐसे समय हुई जब म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार 14फरवरी से हो रही है। इस सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल होंगे। इनके अलावा इस सम्मेलन में कई बड़े नेता भी मौजूद होंगे।
क्रिसमस बाजार में घुसी थी कार
ये पहली बार नहीं जब जर्मनी में ऐसा हादसा हुआ है। पिछले साल, मैगडेबर्ग शहर के क्रिसमस बाजार में अचानक कार चालक भीड़ में घुस गया था। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे।
Leave a comment