इमरान के लाहौर स्थित घर में जबरन घुसी पुलिस, PTI के 20 कार्यकर्ता गिरफ्तार

इमरान के लाहौर स्थित घर में जबरन घुसी पुलिस, PTI के 20 कार्यकर्ता गिरफ्तार

नई दिल्लीपाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित आवास में घुसकर पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी सर्च वारंट के साथ घर में घुसे है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान PTIप्रमुख अपने आवास पर मौजूद नहीं थे क्योंकि वह तोशखाना संदर्भ मामले में अदालत में पेश होने के लिए इस्लामाबाद जा रहे थे।

वहीं जब इमरान खान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी 'लंदन प्लान' का हिस्सा है। मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है।

उन्होंने कहा, मैं पहले भी इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा था। इमरान ने कहा, पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान के लाहौर स्थित घर के बाहर माहौल काफी बिगड़ गया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है। इसके जवाब में पुलिस ने वहां मौजूद PTI कार्यकर्ताओं की पिटाई की है।

Leave a comment