
Iran On Nimisha Priya Death Sentence: यमन में फांसी की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को लेकर राहत की खबर आई है। ईरान सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया है और यमन सरकार से इस मुद्दे पर बातचीत करने की योजना बनाई है।
ईरान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ईरान सरकार निमिषा प्रिया की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। अधिकारियों ने बताया कि वे यमन सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे, ताकि भारतीय नर्स को राहत मिल सके।
निमिषा प्रिया पर हत्या का आरोप
निमिषा प्रिया का मामला 2017से यमन की जेल में बंद होने से जुड़ा है। उन पर यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का आरोप था। आरोप है कि निमिषा ने महदी को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन दिए थे, जिससे महदी की मौत हो गई। यह घटना तब हुई थी जब निमिषा ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए महदी से संपर्क किया था।
केरल की रहने वाली निमिषा की कहानी
केरल के पलक्कड़ जिले की निवासी निमिषा अपने पति और बेटी के साथ यमन में काम कर रही थीं। 2016में यमन में गृहयुद्ध के कारण देश से बाहर जाने पर पाबंदी लग गई थी, लेकिन 2014में उनके पति और बेटी भारत लौट गए थे। जुलाई 2017में निमिषा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यमन की अदालत ने मार्च 2018में उनकी मौत की सजा को मंजूरी दी थी।
निमिषा की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की
निमिषा की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा कि महदी ने उनकी बेटी को शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया था और उसका पासपोर्ट भी छीन लिया था। उनकी मां ने अदालत से निमिषा को न्याय दिलाने की अपील की थी।अब, ईरान सरकार ने इस मामले में मदद का वादा किया है।
Leave a comment