Who Is Tommy Robinson: कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन, जिनकी एक आवाज पर लंदन की सड़कों पर उमड़ पड़े प्रदर्शनकारी

Who Is Tommy Robinson: कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन, जिनकी एक आवाज पर लंदन की सड़कों पर उमड़ पड़े प्रदर्शनकारी

Protest In London: लंदन में एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने यूनाइट द किंगडम नाम की रैली निकाली। इसकी अगुवाई एंटी इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने की। इस प्रदर्शन को ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है।

कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन?

41 साल के टॉमी राबिन्सन का असली नाम स्टीवेन क्रिस्टोफर याक्सले लेनन है। उनका जन्म 1982 में लंदन में हुआ था। वह 20 साल की उम्र में ब्रिटिश नेशनल पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन एक साल बाद ही पार्टी छोड़ दी थी। टॉमी की शादी जुलाई 2011 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। वह इस्लामी कट्टरपंथ और ब्रिटेन में बढ़ते प्रवास को लेकर चिंता जताते रहे हैं।

टॉमी पर कई मुकदमे दर्ज

टॉमी कई साल जेल में बिता चुके हैं। उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ हमले, बंधन बनाने, धोखाधड़ी और कोर्ट की अवमानना जैसे कई मामले दर्ज हैं। 2018 में उन्होंने कोर्ट के बाहर लाइव वीडियो किया था। जिसकी वजह से उनको जेल भेजा गया था। 2024 में हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन करने के मामले में उन्हें 18 साल की सजा मिली। टॉमी खुद को एक पत्रकार बताते हैं जो सरकार की गलतियों को सामने लाते हैं। 

2009 में इंग्लिश डिफेंस लीग बनाई

टॉमी ने साल 2009 में इंग्लिश डिफेंस लीग नामक संगठन बनाया था। इसका नाम कई हिंसक घटनाओं और फुटबॉल हंगामों में शामिल पाया गया। साल 2013 में रॉबिन्सन ने संगठन की अगुवाई छोड़ दी लेकिन वे कार्यकर्ता और ऑनलाइन प्रचारक के तौर पर काम करते रहे। 2018 में रॉबिन्सन का एक्स अकाउंट बैन कर दिया गया था लेकिन, एलन मस्क के हाथों में एक्स आने के बाद, रॉबिन्सन के अकाउंट को फिर से एक्टिव कर दिया गया। उनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Leave a comment