
Nicolas Maduro Statement on Narco-Terrorism Charges: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी अदालत में नार्को-टेररिज्म और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों से साफ इनकार कर दिया है। 5जनवरी को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में अपनी पहली पेशी के दौरान मादुरो ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वे अभी भी वेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति हैं और खुद को 'युद्ध का कैदी' मानते हैं। वहीं, अब मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस दोनों को 17मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, मादुरो को हाल ही में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिससे अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है।
मादुरो ने आरोपों से किया इनकार
US की अदालत में मादुरो ने कहा ''मुझे वेनेजुएला के काराकास में मेरे घर से पकड़ा गया था. मैं बेगुनाह हूं, मैं दोषी नहीं हूं. मैं एक शरीफ़ आदमी हूं और आज भी वेनेजुएला का राष्ट्रपति हूं।' उन्होंने खुद को राजनीतिक कैदी बताते हुए अमेरिकी कार्रवाई को अवैध ठहराया। मादुरो के समर्थकों का कहना है कि यह अमेरिकी साम्राज्यवाद का उदाहरण है, जबकि ट्रंप प्रशासन इसे न्याय की जीत बता रहा है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है, जहां कई देशों ने अमेरिकी हस्तक्षेप पर सवाल उठाए हैं।
बता दें, कोर्ट में पेशी के दौरान मादुरो ने अपनी बात एक ट्रांसलेटर के जरिए रखी। उन्होंने जज से कहा 'मेरा अपहरण किया गया और मुझे यहां लाया गया।' इसके अलावा मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोर्स भी उनके साथ अदालत में पेश हुईं और उन्होंने भी सभी आरोपों से इनकार किया।
क्या है पूरा मामला?
दपअसल, यह मामला 25 साल पुरानी कोकीन साजिश से जुड़ा है, जिसमें वेनेजुएला को मादक पदार्थों के केंद्र के रूप में दर्शाया गया है। अमेरिका ने मादुरो पर 2020 में आरोप लगाए थे। ट्रंप प्रशासन ने उन्हें 'नार्को-टेररिज्म' का आरोपी ठहराया, जिसमें कोकीन की साजिश, हथियारों का कब्जा और मशीन गन जैसी विनाशकारी वस्तुओं का इस्तेमाल शामिल है। अदालत में चार मुख्य आरोपों पर सुनवाई हुई: नार्को-टेररिज्म साजिश, कोकीन आयात की साजिश, हथियारों का कब्जा और विनाशकारी उपकरणों का इस्तेमाल। अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि मादुरो ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया और कोलंबिया से अमेरिका तक ड्रग्स की सप्लाई चेन चलाई।
Leave a comment