
US Tariffs On China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले चीन से होने वाले आयात पर 10फीसदी टैरिफ लगाया था। लेकिन अब 10फीसदी और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानी अब चीन से आयात होने वाले सामान पर 20फीसदी टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने यह फैसला तब लिया, जब चीन की तरफ से अवैध दवाओं की तस्करी रोकने में असफलता के खिलाफ कार्रवाई शुरु की गई।
बता दें, ट्रंप ने कल सोमवार को ऐलान किया था कि मंगलवार 04मार्च से मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। फरवरी में ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा को रियायत देते हुए एक महीने की मोहलत दी थी। लेकिन अब उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अब कोई छूट नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने आगे कहा कि इस टैरिफ को लगाने का मकसद अवैध प्रवास, ड्रग तस्करी और सीमा-संबंधी समस्याओं से निपटना है।
एक्शन में आए जस्टिन ट्रूडो
रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के टैरिफ से बचने के प्रयासों पर काम करना शुरु कर दिया है। ट्रूडो का कहना है कि अगर अमेरिका ऐसी ही टैरिफ बढ़ाएगा, तो कनाडा में भी मंगलवार से अमेरिकी सामानों पर 25फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
चार्ल्स तृतीय और ट्रूडो की मुलाकात
वहीं, दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाए जाने के बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किंग चार्ल्स III से मुलाकात की। इस बैठक में कनाडा की स्वतंत्रता पर चर्चा की गई। बता दें, ये बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के सुझाव के बाद हुई है। ऐसे में दोनों की मुलाकात कई मायनों में खास मानी जा रही हैं। ट्रूडो ने कहा कि इस मुलाकात में हमने कनाडा के कई जरूरी मामलों पर चर्ता की।
Leave a comment