
Tulsi Gabbard India Visit: अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड इंडो-पैसिफिक दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि वह भारत का भी दौरा करेंगी। इसी के साथ वह जापान और थाईलैंड का भी दौरा करेंगी। बता दें, तुलसी गबार्ड का ये दौरा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति एवं स्वतंत्रता के उद्देश्यों को प्राप्त करने और उन्हें मजबूत संबंध बनाने के लिए अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते महीने फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर थे। उस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी। उनमें से तुलसी गबार्ड का नाम भी शामिल है। वहीं, अब तुलसी गबार्ड जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगी।
तुलसी गबार्ड ने किया पोस्ट
तुलसी गबार्ड ने अपने इस दौरे की जानकारी अपने एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा 'इस समय मैं हिंद-प्रशांत की बहु-राष्ट्रीय यात्रा पर हूं। एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। क्योंकि मैं प्रशांत क्षेत्र में ही पली-बढ़ी हूं।' उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि वह जापान, थाईलैंड और भारत की यात्रा करेंगी।
बता दें, उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत प्रशांत महासागर में मौजूद अमेरिकी द्वीप हवाई की राजधानी होनोलुलू से की है। यहां वह इंटेलिजेंस कम्युनिटी के लोगों और इंडो-पैसिफिक कमांड के लीडर्स समेत ट्रेनिंग ले रहे सैनिकों से मुलाकात करेंगी।
कौन हैं तुलसी गबार्ड?
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ समय ही उन्होंने पूर्व सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) के पद पर नियुक्त किया था। बता दें, तुलसी गबार्ड ने साल 2013से 2021तक डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य के रूप में काम किया। उन्हें भारतीय मूल का बताया जाता है। क्योंकि उनका पहला नाम हिंदू शब्द तुलसी है। लेकिन उनका भारत से कोई संबंध नहीं है। बावजूद इसके वह खुद हिंदू धर्म में विश्वास करतीं हैं।
इसके अलावा अफ्रीका और मध्य पूर्व के युद्ध क्षेत्रों में तीन बार उनकी तैनाती हुई है। साल 2021 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर उन्होंने 2024 में रिपब्लिकन पार्टी ज्वाइन की।
Leave a comment