
Ahmedabad Plane Crash And Turkish Connection: गुरुवार 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया का विमान हादसे ने पूरे देश झकझोर दिया है। इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान ने हादसे में तुर्की के कथित कनेक्शन को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया।
अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले बाबा रामदेव
दरअसल, बाबा रामदेव ने 14 जून को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे तुर्की की एक एजेंसी की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा 'मुझे पता चला है कि विमान के रखरखाव और सेवा का काम तुर्की की एक एजेंसी करती थी। ऐसे में भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी। कहीं तुर्की ने इसके जरिए दुश्मनी तो नहीं निकाली?' उनके इस बयान ने देशभर में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
बाबा रामदेव का यह दावा ऐसे समय में आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच, हाल के महीनों में युद्ध जैसी स्थिति देखी गई। इस तनाव भरे माहौल में तुर्की ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया। जिस वजह से भारत और तुर्की के संहंध बिगड़ने लगे।
तुर्की सरकार का जवाब
बाबा रामदेव के आरोपों के जवाब में तुर्की के सूचना विभाग ने 15 जून को एक आधिकारिक बयान जारी किया। तुर्की सरकार ने अपने बयान में बाबा रामदेव के दावों का खंडन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि तुर्की की कंपनी टर्किश टेक्निक ने दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787-8 विमान का रखरखाव नहीं किया था। उन्होंने कहा 'ये आरोप निराधार हैं और भारत-तुर्की संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। टर्किश टेक्निक का इस हादसे से कोई संबंध नहीं है।'
जांच में यह भी सामने आया कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने हाल ही में अहमदाबाद और मुंबई हवाई अड्डों पर तुर्की की ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी सेलेबी के अनुबंध को समाप्त कर दिया था। जिसके बाद भारत सरकार ने सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। इस कदम को कुछ लोग तुर्की के साथ तनाव से जोड़कर देख रहे थे, जिसने रामदेव के बयान को और हवा दी।
Leave a comment