बांग्लादेश हिंसा पर शेख हसीना की दो टूक, यूनुस को लेकर चेताया; कहा - देश में बढ़ा कट्टरपंथ, चिकन नेक नैरेटिव...

बांग्लादेश हिंसा पर शेख हसीना की दो टूक, यूनुस को लेकर चेताया; कहा - देश में बढ़ा कट्टरपंथ, चिकन नेक नैरेटिव...

Sheikh Hasina On Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जुलाई 2024के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकिलाब मंच के प्रवक्ता 32वर्षीय शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे देश में उथल-पुथल जारी है। इस बीच, देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने यूनुस सरकार को अस्थिरता, कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और विदेश नीति में गैर-जिम्मेदाराना बदलाव के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने चेतावनी दी कि कट्टरपंथी ताकतें यूनुस का इस्तेमाल कर संस्थाओं को अंदर से कट्टर बना रही हैं, जो पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए खतरा है।

यूनुस पर हावी हो रहे चरमपंथी - शेख हसीना

जुलाई 2024के छात्र आंदोलन के बीच भारत में शरण लेने वाली शेख हसीना ने कहा कि यूनुस सरकार में कट्टरपंथी तत्वों को कैबिनेट में जगह दी गई है, दोषी आतंकवादियों को जेल से रिहा किया गया और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े समूहों को सार्वजनिक जीवन में भूमिका दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस, जो राजनीतिज्ञ नहीं हैं और जटिल देश चलाने का अनुभव नहीं रखते, इन ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। उन्होंने कहा 'मुझे डर है कि कट्टरपंथी उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने स्वीकार्य चेहरा दिखाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि अंदर से संस्थाओं को कट्टर बना रहे हैं।'

हसीना ने अल्पसंख्यकों पर हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि यूनुस सरकार के तहत अराजकता बढ़ी है, हिंसा सामान्य हो गई है और सरकार या तो इसे नकारती है या रोकने में असमर्थ है। उन्होंने हादी की मौत को अपनी सरकार के समय की अराजकता का बढ़ा हुआ रूप बताया, जो अब पड़ोसी देशों से रिश्तों को भी अस्थिर कर रही है। उन्होंने कहा 'भारत अराजकता, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और हमारी साझा उपलब्धियों के क्षय को देख रहा है।'

चिकन नेक नैरेटिव पर बोलीं शेख हसीना

हसीना ने बांग्लादेश के कुछ नेताओं द्वारा सिलीगुड़ी कॉरिडोर (चिकन नेक) का जिक्र करने वाली बयानबाजी को खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। उन्होंने कहा कि कोई समझदार नेता उस पड़ोसी को धमकी नहीं देगा, जिस पर बांग्लादेश व्यापार, ट्रांजिट और स्थिरता के लिए निर्भर है। उनका कहना है कि भारत को ऐसे बयानों पर चिंता होना पूरी तरह जायज है। यह नैरेटिव हालिया प्रदर्शनों में भारत-विरोधी नारों के बीच उभरा है, जो क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा सकता है।

उस्मान हादी की हत्या पर शेख हसीना का बयान

इसके अलावा शेख हसीना ने उस्मान हादी की हत्या पर भी अपने विचार रखें। उन्होंने कहा 'उस्मान हादी की यह दुखद हत्या उस अराजकता को दिखाती है, जिसने मेरी सरकार को गिराया और यूनुस के दौर में और बढ़ गई है. हिंसा अब आम बात बन चुकी है, जबकि अंतरिम सरकार या तो इससे इनकार करती है या इसे रोकने में पूरी तरह असमर्थ है।' उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बांग्लादेश को अंदर से अस्थिर करती हैं और पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

Leave a comment