
Putin-Trump Phone Call: ईरान-इजरायल के बीच सैन्य हमले शांत हो चुके है। दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि वह जल्द फैसला नहीं लेता तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है। दूसरी तरफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में शांति स्थापना के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रयासों की तारीफ की है।
ट्रंप की ईरान को चेतावनी
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा 'ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। समय तेजी से बीत रहा है, इसलिए ईरान को जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेना होगा।' ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह परमाणु संवर्धन को लेकर सहयोग नहीं करता, तो अमेरिका दोबारा सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
मालूम हो कि ईरान-इजरायल तनाव के बीच इजरायल का साथ देते हुए अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर 'बंकर-बस्टर' बमों से हमले किए थे। जिसे ट्रंप ने 'शानदार सैन्य सफलता' करार दिया। ट्रंप ने कहा 'ईरान को अब शांति चुननी होगी, वरना उसे और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।'
पुतिन ने की ट्रंप के प्रयासों की तारीफ
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में अमेरिका की तारीफ करते हुए एक बयान दिया था। उन्होंने कहा 'मैं डोनाल्ड ट्रंप का बहुत सम्मान करता हूं। वह एक साहसी व्यक्ति हैं, जिन्होंने दो हत्या के प्रयासों का सामना किया। मुझे विश्वास है कि वह यूक्रेन और मध्य पूर्व में शांति चाहते हैं। हालांकि यह उनकी अपेक्षा से कहीं अधिक जटिल हो सकता है।' बता दें, पुतिन का यह बयान ट्रंप के साथ हालिया फोन कॉल के बाद आया, जिसमें दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा की।
इसके अलावा पुतिन ने यूक्रेन में शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिशों को सराहा। लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि यूक्रेन द्वारा रूसी हवाई अड्डों पर हालिया ड्रोन हमलों का जवाब देना जरूरी है। पुतिन ने दावा किया कि कीव की सरकार 'आतंकवादी संगठन' की तरह व्यवहार कर रही है और रूस को इसका जवाब देने का अधिकार है।
Leave a comment