ललित मोदी की बढ़ीं मुश्किलें, वानूआतू सरकार ने पासपोर्ट को लेकर दिया ये आदेश

ललित मोदी की बढ़ीं मुश्किलें, वानूआतू सरकार ने पासपोर्ट को लेकर दिया ये आदेश

Lalit Modi Latest News: ललित मोदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत से बचने के लिए उन्होंने वानूआतू की नागरिकता हासिल की थी। लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा झटका लगा है। वानूआतू के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने उनके खिलाफ एक्शन का आदेश दे दिया है। दरअसल, पीएम ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी किया गया वानूआतू का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। 

पीएम जोथम नापत ने जारी किया आदेश  

ललित मोदी को लेकर पीएम जोथम नापत ने एक आदेश जारी किया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है 'मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी के वानूआतू पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करे।' उन्होंने आगे कहा 'वानूआतू  पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार। ऐसे में आवेदकों को वैध कारणों से नागरिकता प्राप्त करनी चाहिए।'

पीएम ने अपने आदेश में कहा 'इनमें से किसी भी वैध कारण में प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है। ऐसे में जो तथ्य हमारे सामने आए है, उनसे साफ पता चलता है कि ललित मोदी का प्रत्यर्पण से बचने का ही इरादा था।' वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वानूआतू के पीएम ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें बाद में पता चला कि ललित मोदी भारत का भगोड़ा कारोबारी है।   

लंदन में किया आवेदन

बता दें, 7 मार्च को ललित मोदी ने अपना इंडियन पासपोर्ट वापस करने के लिए आवेदन दिया था। इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 'उन्होंने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है।'

2010 में ललित मोदी ने छोड़ा भारत

गौरतलब है कि साल 2010 में ललित मोदी ने भारत छोड़ दिया था। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उस समय के बाद से वह लंदन में ही रह रहे है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी पर अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये का हेराफेरी करने का आरोप लगा था। इसी के बाद से ईडी की लिस्ट में ललित मोदी का नाम भी शामिल हो गया।  

Leave a comment