
PM Modi Cricket Diplomcy In Trinidad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत और कैरेबियाई देशों के बीच सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्तों को रेखांकित करते हुए क्रिकेट के मैदान से एक दिलचस्प उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने कहा 'जब मैं 25साल पहले यहां आया था, तब हम सभी ब्रायन लारा के कवर ड्राइव और शानदार शॉट्स के दीवाने थे। आज सुनील नरेन और निकोलस पूरन हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं। तब से अब तक भारत और त्रिनिदाद की दोस्ती और मजबूत हुई है।'
त्रिनिदाद और टोबैगो में PM मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा साल 1999के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। जो भारतीय प्रवासियों के वहां आगमन की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई। त्रिनिदाद और टोबैगो की 40%से अधिक आबादी भारतीय मूल की है। जिसमें वहां की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर भी शामिल हैं। इस बीच, पीएम मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित किया।
PM मोदी ने अपने संबोधन में त्रिनिदाद की सांस्कृतिक विरासत और भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद की धरती पर भारतीय मूल के लोग हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं, चाहे वह राजनीति हो, व्यापार हो या संस्कृति। उन्होंने खास तौर पर प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के बिहार के बक्सर से जुड़े पुश्तैनी रिश्तों का जिक्र किया और उन्हें 'बिहार की बेटी' कहकर संबोधित किया।
भारत और कैरेबियाई देशों के बीच क्रिकेट कनेक्शन
बता दें, पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और कैरेबियाई देशों के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों को और मजबूत करना है। उन्होंने अपने बयान में क्रिकेट को भारत और त्रिनिदाद के बीच सांस्कृतिक सेतु के रूप में पेश किया गया। उन्होंने ब्रायन लारा, सुनील नरेन और निकोलस पूरन जैसे कैरेबियाई क्रिकेटरों की भारत में लोकप्रियता को रेखांकित किया। लारा, जिनके शानदार कवर ड्राइव ने 90के दशक में क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बनाया था, से लेकर आज के टी20सितारे नरेन और पूरन तक, कैरेबियाई खिलाड़ी भारतीय प्रशंसकों के दिलों में खास जगह रखते हैं।
सुनील नरेन, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हैं। तो वहीं, निकोलस पूरन, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। भारत में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। मोदी ने इस क्रिकेट कनेक्शन का जिक्र करते हुए दोनों देशों के बीच साझा जुनून और दोस्ती को रेखांकित किया।
Leave a comment