Pakistan Army Operation a Against TTP: पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में चल रही आतंकवाद-रोधी कार्रवाई में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के करीब 45 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, इन संघर्षों में 19 पाकिस्तानी सैनिक भी शहीद हो गए। यह घटना पाकिस्तान सरकार के लिए एक दोहरी चुनौती है, क्योंकि एक ओर आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाकर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। तो वहीं, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अपनी छवि को 'आतंकवाद के समर्थक' से 'लड़ाकू' के रूप में बदलने का प्रयास। इन हमलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। उन्होंने इन हमलों का पूरी ताकत से जवाब देने का वादा किया है।
खैबर पख्तूनख्वा में तनावपूर्ण स्थिति
पाकिस्तान आर्मी के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, 10 से 13 सितंबर तक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन अलग-अलग जिलों में इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशंस (IBOs) चलाए गए। इनमें बाजौर, दक्षिण वजीरिस्तान और अन्य संवेदनशील इलाकों को निशाना बनाया गया, जहां TTP के छिपने के ठिकाने सक्रिय थे।
जानकारी के अनुसार, बाजौर जिले में सुरक्षा बलों ने TTP के एक बड़े ठिकाने पर छापा मारा, जिसमें 22 आतंकी मारे गए। इस दौरान कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ। वहीं, दक्षिण वजीरिस्तान में गोलीबारी में 13 TTP आतंकी ढेर हो गए, जबकि 12 सैनिक शहीद हो गए। इसके अलावा अन्य इलाकों में कुल लगभग 10 और आतंकी मारे गए और 7 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई।
पूरी ताकत से जवाब देंगे - PM शहबाज शरीफ
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 13 सितंबर को जारी बयान में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा 'हम आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे। ये शहीद हमारे देश की रक्षा के लिए बलिदान हैं, और हम उनके खून की एक बूंद भी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।' उन्होंने TTP को 'देश का दुश्मन' बताते हुए अफगानिस्तान से कार्रवाई की मांग की, जहां से कई हमले होने का आरोप लगाया जा रहा है। शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी समर्थन मांगा, जो पाकिस्तान की छवि सुधारने की रणनीति का हिस्सा लगता है।
Leave a comment