Pakistan Army Airstrike: पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तिराह वैली के मत्रे दारा गांव पर रात 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) की ओर से एयरस्ट्राइक की गई। इस हमले में कम से कम 30 नागरिक मारे गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जेएफ-17 फाइटर जेट्स ने गांव पर कम से कम 8 LS-6 बम गिराए, जिससे पूरा इलाका तबाह हो गया। फिलहाल, इस हमले के संबंध में पाकिस्तानी सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
रात के सन्नाटे में तबाही
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते रविवार रात करीब 2 बजे घटी, जब PAF के जेएफ-17 विमानों ने तिराह वैली के माटरे दारा गांव को निशाना बनाया। यह इलाका खैबर ट्राइबल डिस्ट्रिक्ट का हिस्सा है, जो लंबे समय से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे उग्रवादी समूहों का गढ़ रहा है। हमले में गिराए गए बमों ने गांव के आवासीय इलाकों को नष्ट कर दिया और सुबह होते ही शवों की बरामदगी शुरू हुई। शुरुआती रिपोर्ट्स में 20 से ज्यादा मौतों का जिक्र था, लेकिन बाद में यह आंकड़ा 30 तक पहुंच गया। कई लोग घायल भी हुए हैं और मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया, जिससे लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। वीडियो फुटेज में मलबे के ढेर, जली हुई झोपड़ियां और बच्चों के शव नजर आ रहे हैं। यह हमला पाकिस्तानी सेना की 'ऑपरेशन आजादी' या इसी तरह के एंटी-टेरर अभियानों का हिस्सा माना जा रहा है, लेकिन सटीक टारगेट क्या था, इसके कारण अभी तक पता नहीं चल सके हैं।
Leave a comment