
US Strike In Syria: अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू किया है, दरअसल, यह कार्रवाई 13दिसंबर को पाल्मायरा शहर के पास हुए एक घातक हमले के जवाब में की गई, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक अनुवादक मारे गए थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अभियान को "गंभीर बदला" करार देते हुए कहा कि यह ISIS के मजबूत गढ़ों पर जोरदार प्रहार है। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा 'हम सीरिया में ISIS के ठिकानों पर बहुत जोरदार हमले कर रहे हैं - यह जगह खून से सनी हुई है, जिसमें कई समस्याएं हैं, लेकिन ISIS को खत्म करने से इसका उज्ज्वल भविष्य हो सकता है।'
13दिसंबर के घातक अटैक का बदला
बता दें, 19दिसंबर को अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने अभियान की शुरुआत की घोषणा की। इस ऑपरेशन में F-15ईगल और A-10थंडरबोल्ट फाइटर जेट्स, AH-64अपाचे हेलीकॉप्टर और HIMARS रॉकेट आर्टिलरी का इस्तेमाल किया गया। जॉर्डन की वायुसेना ने भी समर्थन दिया। CENTCOM के अनुसार, 70से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। मुख्य रूप से मध्य सीरिया में पाल्मायरा, देयर एज-जोर और रक्का के आसपास। इस ऑपरेशन में 100से ज्यादा प्रिसीजन गाइडेड मुनिशन्स का उपयोग हुआ। जिनका निशाना थे ISIS के लड़ाके, हथियार भंडार, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल साइट्स।
मालूम हो कि 13दिसंबर को पाल्मायरा में अमेरिकी और सीरियाई बलों की संयुक्त गश्त पर एक अकेले बंदूकधारी ने हमला किया। इसमें मारे गए:आयोवा नेशनल गार्ड के दो सैनिक: सार्जेंट विलियम नाथनियल हॉवर्ड (29) और सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर (25)।एक अमेरिकी नागरिक अनुवादक अयाद मंसूर सकात का नाम शामिल हैं। जबकि तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए। अमेरिका ने इसे ISIS का हमला बताया, लेकिन ISIS ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली।
सीरिया में अमेरिका का अभियान
यह अभियान सीरिया में हाल के सालों का सबसे बड़ा अमेरिकी ऑपरेशन है, जिसका मकसद ISIS की पुनरुत्थान क्षमता को गंभीर झटका देना है। CENTCOM के कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर ने कहा कि यह अमेरिकी मातृभूमि पर हमलों को रोकने के लिए जरूरी है। हमले के बाद से अमेरिका और सहयोगियों ने 10 अन्य ऑपरेशंस में 23 ISIS ऑपरेटिव्स को मार गिराया या गिरफ्तार किया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका को धमकी देने वाले आतंकियों को पहले से कहीं ज्यादा जोरदार प्रहार का सामना करना पड़ेगा। तो वहीं, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने इसे बदले की घोषणा बताया और कहा 'यह युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि बदला है। हमने अपने दुश्मनों का शिकार किया और कई को मार गिराया। हम जारी रखेंगे।'
Leave a comment