उत्तरी मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर हुई मौत

उत्तरी मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर हुई मौत

North Macedonia News: उत्तरी मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी में आज रविवार सुबह एक नाइट क्लब में आग लग गई। इस हादसे में करीब 51लोगों की मौत हो गई। जबकि 100से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें, इस नाइट क्लब में मशहूर हिप-हॉप कपल ADN लाइव परफॉर्म कर रही थी।

रविवार सुबह नाइट क्लब में लगी आग

दरअसल, उत्तरी मैसेडोनिया के कोकानी में आज रविवार एक नाइट क्लब में आग लग गई। इस नाइट क्लब में एडीएन के परफॉरमेंस को देखने के लिए लगभग एक हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए थे। क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की। इस दौरान क्लब की छत में आग लग गई। देखते-ही-देखते कुछ ही देर में पूरे क्लब में आग तेजी से फैल गई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में करीब 51लोगों की मौत हो गई। जबकि 100से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं, घायलों को इलाज के लिए कोकानी के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से आग लगी थी।

आग लगने के बाद क्लब में अफरातफरी 

नाइट क्लब में आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आग की लपटों को साफ देखा जा सकता है। इस दौरान क्लब में अफरातफरी  मच गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा।

Leave a comment