
Jaffar Express Attacked: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जैकोबाबाद जिले में 18 जून को एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके के बाद पटरी से उतर गए। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मालूम हो कि यह वही जाफर एक्सप्रेस है, जिसे तीन महीने पहले मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक किया था।
कहां-कैसे हुए ये हादसा?
बता दें, बलूचिस्तान प्रांत के जैकोबाबाद जिले के रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके के बाद जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बेपटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे जैकबाबाद के सदर थाना क्षेत्र में बोलान पंप के पास हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाफर एक्सप्रेस सुबह पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी। जब जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक जोरदार धमाका हुआ। जिसके कारण ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिसे ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और अपना काम शुरु किया। पुलिस की मानें तो अभी तक किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
BLA ने जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक
गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस का यह हादसा उस हाईजैकिंग की याद दिलाता है, जो 11 मार्च 2025 को बोलान जिले में हुई थी। उस घटना में BLA ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोट कर ट्रेन को एक सुरंग में रोक लिया था और लगभग 450 यात्रियों को बंधक बना लिया था। हाईजैकिंग के दौरान
BLA ने दावा किया था कि उन्होंने 214 पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को मार डाला। जबकि पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 33 उग्रवादी और 21 यात्री मारे गए, जबकि 354 बंधकों को छुड़ा लिया गया। BLA ने इस ऑपरेशन को "दर्रा-ए-बोलान 2.0" नाम देकर 35 मिनट का एक वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में हमले की तैयारी और निष्पादन को दिखाया गया।
Leave a comment