सीजफायर के बाद भी इजरायल नहीं हट रहा पीछे, 'ऑपरेशन आयरन वॉल' में 10 फिलिस्तीनियों को मार गिराया

सीजफायर के बाद भी इजरायल नहीं हट रहा पीछे, 'ऑपरेशन आयरन वॉल'  में 10 फिलिस्तीनियों को मार गिराया

Israel's Operation Iron Wall: गाजा में लागू हुए युद्ध विराम के दो दिन बाद इजरायल ने एक बार फिर बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सैन्य अभियान वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप में शुरू किया है। बता दें, 'आयरन वॉल' नामक इस अभियान में इजरायली सेना ने अब तक 10 फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।

वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस अभियान को 'आतंकवाद को खत्म करने' की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया है। पीएम नेतन्याहू ने बताया इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन आयरल वाल' रखा गया है। जिसमें इजरायली सेना, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी शिन पेट शामिल है। वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव और आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है।

इजरायली विमानों ने की बमबारी

सीएनएन ने सरकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के हवाले से बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने जेनिन पर हमला किया। शार्पशूटरों और बख्तरबंद वाहनों सहित इजरायली सेना शहर के शरणार्थी शिविर घेर कर एंबुलेंस को अंदर जाने से रोक रही थी। इसके अलावा जेनिन में बख्तरबंद वाहनों और बुलडोजरों की भारी तैनाती देखी गई है।

फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद की सशस्त्र शाखा अल कुद्स ब्रिगेड का कहना है कि उसके लड़ाके शरणार्थी शिविर के पास बढ़ रहे इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वेस्ट बैंक में इजरायली अभियान का विरोध करने का आह्वान किया है।

वेस्ट बैंक में बढ़ रहा तनाव

'आयरन वॉल' अभियान ने गाजा में हाल ही में हुए युद्ध विराम के बावजूद वेस्ट बैंक में स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है। इस सैन्य अभियान के आगे बढ़ने के साथ ही वेस्ट बैंक में स्थिति और जटिल हो सकती है।  

Leave a comment