ईरान-इजरायल तनाव के बीच इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, भारतीय यात्रियों से की अपील

ईरान-इजरायल तनाव के बीच इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, भारतीय यात्रियों से की अपील

Israel-Iran Air Strike:  ईरान ने शुक्रवार देर रात 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' के तहत इजरायल पर 150से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन हमले किए हैं। दोनो देशों के बीच, बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडिगो ने 14जून को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों से सतर्क रहने और उड़ान की स्थिति की जांच करने की अपील की गई है।

दरअसल, ईरान और इजरायल के बीच हवाई हमलों की वजह से ईरान के कई इलाके में हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण कई उड़ानों के मार्ग में बदलाव या देरी हो रही है। जिस वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, यह एडवाइजरी ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

ईरान-इजरायल युद्ध को देखते हुए इंडिगो ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने अपने बयान में कहा 'ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों का हवाई क्षेत्र वर्तमान समय के लिए उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते यात्रा की अवधि बढ़ सकती है या उड़ानों में देरी हो सकती है।' ऐसे में इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति को इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर चेक कर ले और हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपडेट्स की पुष्टि करें।

इंडिगो ने यह भी स्पष्ट किया कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जिन उड़ानों को यूरोप, मध्य पूर्व, या उत्तरी अमेरिका के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना था, उन्हें अब वैकल्पिक मार्गों जैसे सऊदी अरब या मिस्र से होकर गुजरना पड़ेगा। जिस वजह से उड़ान समय में 30 मिनट से एक घंटे तक की वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा ईंधन लागत बढ़ने से किराए में भी इजाफा होने की संभावना है।

Leave a comment