तेहरान में रह रहे भारतवासियों के लिए नई एडवाइजरी जारी, 110 भारतीयों का पहला जत्था हुआ रवाना

तेहरान में रह रहे भारतवासियों के लिए नई एडवाइजरी जारी, 110 भारतीयों का पहला जत्था हुआ रवाना

Israel-Iran Conflict: ईरान और इजरायल के बीच 13 जून से शुरू हुए सैन्य टकराव ने मध्य पूर्व में तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। इस संकट के बीच, भारत ने 16 जून को अपने नागरिकों के लिए एक नई और सख्त एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के तहत तेहरान में रह रहे भारतीयों से तुरंत शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई। इसी क्रम में भारत ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए मिशन रेस्क्यू शुरू कर दिया है। इस रेस्क्यू के जरिए 110 भारतीयों का पहला जत्था ईरान के तेहरान से रवाना होकर आर्मीनिया पहुंच गया है। जहां से इन सभी लोगों को भारत वापस लाया जाएगा।

भारत ने जारी की नई एडवाइजरी

बता दें, 16 जून को तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में कहा गया 'तेहरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) से अनुरोध है कि वे अपनी सुविधा अनुसार तुरंत शहर से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।' भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने, स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपडेट्स देखने का कहा है। इसके अलावा आपातकालीन संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए - +98-9010144557, +98-9128109115 +98-9128109109।

110 भारतीयों का पहला जत्था हुआ रवाना

17 जून को भारत ने तेहरान से अपने नागरिकों की निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी। चूंकि ईरान का हवाई क्षेत्र सैन्य गतिविधियों के कारण बंद है। इसलिए दूतावास ने बसों और अन्य सड़क मार्गों के जरिए नागरिकों को तेहरान से 200-300 किलोमीटर दूर कजवीन और मशहद जैसे सुरक्षित शहरों में स्थानांतरित करना शुरू किया। 110 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आर्मेनिया की सीमा की ओर रवाना हो चुका है, जहां से उन्हें जॉर्जिया के रास्ते भारत लाया जाएगा।

Leave a comment