
Israel-Iran Air Strike: ईरान और इजरायल के बीच सैन्य हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। इजरायल ने ईरान के एक प्रमुख UAV (ड्रोन) कमांडर को मार गिराने, न्यूक्लियर सिटी इस्फहान में धमाकों, और ईरान द्वारा तेल अवीव और हाइफा पर मिसाइल हमले किए। जिस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है।
ईरान के UAV कमांडर की हत्या
हाल ही में इजरायल ने एक सटीक हमले में ईरान के एक वरिष्ठ UAV कमांडर को मार गिराया। यह हमला इजरायल की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य ईरान की ड्रोन युद्ध क्षमता को कमजोर करना है। ईरानी ड्रोन प्रोग्राम को क्षेत्र में इजरायल और उसके सहयोगियों के लिए खतरा माना जाता है। वहीं, ईरानी अधिकारियों ने इस हमले की निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ईरान के इस्फहान पर अटैक
बता दें, ईरान के मध्य शहर इस्फहान में, जो देश की प्रमुख न्यूक्लियर रिसर्च साइट का केंद्र है, जोरदार धमाकों की खबरें आई हैं। सूत्रों की मानें तो ने इस क्षेत्र में मिसाइल हमले किए, जिससे न्यूक्लियर परिसर को निशाना बनाया गया। हालांकि, ईरान ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने कई हमलों को नाकाम कर दिया, लेकिन कुछ नुकसान की पुष्टि हुई है।
तेल अवीव और हाइफा पर मिसाइल हमले
जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा पर बैलिस्टिक मिसाइलों और रॉकेटों से हमले किए। इन हमलों में तेल अवीव के रिहायशी इलाकों और हाइफा की तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया। इजरायली मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कई लोग घायल हुए हैं और हाइफा में एक तेल रिफाइनरी को नुकसान पहुंचा है। जिससे तेल आपूर्ति और पर्यावरणीय जोखिम बढ़ गए हैं। इजरायल के आयरन डोम और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों ने कई मिसाइलों को रोकने में सफलता हासिल की, लेकिन कुछ मिसाइलें लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहीं, जिससे इमारतों और बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ।
Leave a comment