ईरानी राष्ट्रपति को मारने की साजिश नाकाम, जानें इजरायल के वार से कैसे बचें मसूद पेजेशकियान?

ईरानी राष्ट्रपति को मारने की साजिश नाकाम, जानें इजरायल के वार से कैसे बचें मसूद पेजेशकियान?

Iran-Israel Tension: ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से चली आ रही तनातनी ने जून 2025 में एक नया और खतरनाक मोड़ ले लिया था। जब इजरायल ने कथित तौर पर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की हत्या की साजिश रची थी। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़े फार्स न्यूज एजेंसी की मानें तो 16 जून को तेहरान में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक के दौरान इजरायली हवाई हमले में राष्ट्रपति पेजेशकियान मामूली रूप से घायल हुए थे।

क्या है पूरा मामला?

एक न्यूज एजेंसी की 13 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने 16 जून को तेहरान के पश्चिमी हिस्से में एक सरकारी इमारत पर हवाई हमला किया था। जहां ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक चल रही थी। इस बैठक में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान, अध्यक्ष मोहम्मद बाघर घालिबाफ के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हमले में इजरायल ने छह मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जो इमारत के प्रवेश और निकास मार्गों को निशाना बनाकर दागी गईं, ताकि अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने से रोका जा सके। 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि हमले के दौरान बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, एक पूर्व-निर्मित आपातकालीन निकास (इमरजेंसी हैच) की मदद से सभी अधिकारी सुरक्षित निकलने में सफल रहे। लेकिन इस दौरान कुछ अधिकारियों को मामूली चोटें भी आई।

ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान का बयान 

इस घटना से पहले ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने एक बयान दिया था। उन्होंने दावा किया था कि इजरायल ने उनकी हत्या की कोशिश की थी। 07 जुलाई को प्रसारित एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा 'उन्होंने कोशिश की, हां। उन्होंने उस दिशा में कदम उठाया, लेकिन वे असफल रहे।' पेजेशकियान ने स्पष्ट किया कि यह हमला अमेरिका ने नहीं, बल्कि इजरायल द्वारा किया गया था।  

Leave a comment