
Iran Israel Air Strike: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष में अब अमेरिका भी शामिल होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस की सिचुएशन रूम में एक उच्च-स्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने ईरान पर हमले की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। हालांकि, उन्होंने फैसला सुनाने से पहले यह कहा है 'हमें पहले यह देखना होगा कि क्या ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने के लिए तैयार है या नहीं?'
अमेरिका युद्ध के लिए तैयार
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की योजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप इस विचार के साथ अभी आगे नहीं बढेंगे। उन्होंने अभी तक अंतिम आदेश नहीं दिया है। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा 'मैं आखिरी क्षण में फैसला लूंगा। क्योंकि युद्ध में चीजें बदल सकती हैं। मैं हमला कर सकता हूं, या नहीं भी कर सकता।'
बता दें, ट्रंप ने शुरू में इजरायल-ईरान के हमलों से दूरी बनाए रखने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी हालिया टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि वह इजरायल के सपोर्ट में है और सैन्य कार्रवाई की ओर झुक रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा 'हमारे पास ईरान के आकाश पर पूर्ण नियंत्रण है।' इतना ही नहीं, उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को 'आसान निशाना' बताते हुए कहा कि वह अभी उनकी हत्या नहीं चाहते।
खामेनेई ने अमेरिका को दी चेतावनी
वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर वह इस युद्ध में शामिल हुआ तो उसे 'अपूरणीय नुकसान' उठाना पड़ेगा। ईरानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायल के हमले अमेरिकी समर्थन के बिना संभव नहीं थे। ऐसे में ईरान ने अपने क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डों को धमकी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया तो उनके सैन्य अड्डों पर हमले किए जाएंगे।
Leave a comment