
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच एक अहम व्यापार समझौता होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों देशों ने एक अंतरिम व्यापार समझौते (Interim Trade Deal) के लिए सहमति बना ली है। इसका ऐलान 08जुलाई को हो सकता है। इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना और भारत पर लगाए गए 26%पारस्परिक टैरिफ को हटाना है, जो अप्रैल 2025में घोषित किए गए थे लेकिन 90दिनों के लिए स्थगित हैं।
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता
बता दें, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की चर्चा फरवरी 2025में शुरू हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय व्यापार को 2030तक 500अरब डॉलर तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा।
वहीं, अब भारत और अमेरिका के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते के लिए सहमति बना ली है। यह अंतरिम समझौता पहले चरण का हिस्सा है। जिसमें 24में से 19व्यापारिक वस्तु श्रेणियों पर तेजी से सहमति बनाई गई है। इनमें औद्योगिक सामान और कुछ कृषि उत्पाद शामिल हैं। हालांकि, सोयाबीन, मक्का, और डेयरी जैसे संवेदनशील कृषि उत्पादों को दूसरे चरण की वार्ताओं के लिए छोड़ दिया गया है।
अमेरिका की टैरिफ नीति
राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार भारत के उच्च टैरिफ की आलोचना की है, इसे दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वाला देश करार दिया। हालांकि, उन्होंने हाल ही में दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर 'शून्य टैरिफ' की पेशकश की है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसका खंडन करते हुए कहा कि सब कुछ तय होने तक कुछ भी तय नहीं है और यह समझौता दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए।
Leave a comment