कर राहत से लेकर सीमा सुरक्षा तक, अमेरिका में 'One Big Beautiful Bill' बना कानून; ट्रंप ने किए साइन

कर राहत से लेकर सीमा सुरक्षा तक, अमेरिका में 'One Big Beautiful Bill' बना कानून; ट्रंप ने किए साइन

Trump's 'One Big Beautiful Bill': अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अब कानून बन गया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस पिकनिक के दौरान इस बिल पर साइन कर दिया है। यह विधेयक ट्रंप प्रशासन की दूसरी पारी की प्रमुख उपलब्धि माना जा रहा है। यह उनके चुनावी वादों को पूरा करने वाली एक व्यापक कर और खर्च नीति का हिस्सा है।

अमेरिकी संसद के दोनों सदन

बीते दिन अमेरिकी संसद के दोनों सदनों ने इस बिल को मंजूरी दी, जिसके लिए सुलह प्रक्रिया (reconciliation process) का उपयोग किया गया। सीनेट ने 02जुलाई को और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 03जुलाई को इसे पारित किया। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून के नेतृत्व में रिपब्लिकन सांसदों ने इस बिल को 04जुलाई की समय सीमा से पहले पारित करने में सफलता हासिल की।

ट्रंप ने बिल पर हस्ताक्षर किए

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सैन्य परिवारों, सांसदों और अन्य मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित एक समारोह में इस बिल पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान सैन्य जेट विमानों ने व्हाइट हाउस के ऊपर फ्लाईओवर किया, जिसने समारोह में उत्साह बढ़ाया। ट्रंप ने अपने संबोधन में इसे 'लोकतंत्र की जीत' और 'वादों को पूरा करने' का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा 'हमने वादे किए थे और ये वादे पूरे किए गए हैं। यह बिल अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।'

क्या है ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'?

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' साल 2017 के टैक्स कट्स को बढ़ाने, रक्षा और सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाने और अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन के लिए फंडिंग प्रदान करने का प्रस्ताव करता है। इसके साथ ही इस बिल में सरकारी उधार की सीमा (डेट सीलिंग) को 4ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रावधान है।

Leave a comment