
Trump Warns Iran: ईरान-इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा है कि यदि ईरान ने किसी भी रूप में अमेरिका या उसके हितों पर हमला किया, तो अमेरिकी सशस्त्र बलों की पूरी ताकत और शक्ति ईरान पर ऐसी टूटेगी, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई।
ट्रंप ने अपने बयान में क्या कहा?
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट और प्रेस बयान के जरिए ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा 'अगर किसी भी रूप में, किसी भी तरीके से ईरान ने हमारे खिलाफ हमला किया, तो अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं की पूरी ताकत और शक्ति उन पर ऐसी गिरेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी।' ट्रंप का यह बयान उनकी उस नीति का हिस्सा है, जिसमें वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्रीय गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। इससे पहले 13 जून को ट्रंप ने ईरान से परमाणु समझौते के लिए बातचीत करने का आग्रह किया था। लेकिन चेतावनी दी थी कि हमले और बदतर होंगे यदि ईरान ने समझौता नहीं किया।
दरअसल, यह बयान ऐसे समय में आया जब इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों के बाद क्षेत्रीय तनाव चरम पर है। शनिवार, 14 जून को इजरायल ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय और साउथ पार्स गैस फील्ड पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसे ईरान ने "युद्ध की घोषणा" करार दिया।
मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव
शुक्रवार को शुरू हुए 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत इजरायली वायुसेना ने ईरान के तेहरान, इस्फहान और तबरीज के आसपास तेल और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। । इजरायल ने लंबे समय से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अपने लिए खतरा माना है। जिस वजह से उसने में कई गुप्त और खुले हमले किए हैं। जिसके जवाव में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' के तहत इजरायल पर 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन हमले किए हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका की यूरेनियम संवर्धन रोकने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखेगा। इसके जवाब में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने की अनुमति नहीं देगा।
Leave a comment