ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’ सीनेट की हरी झंडी, एलन मस्क के साथ छिड़ी तीखी जंग

ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’ सीनेट की हरी झंडी, एलन मस्क के साथ छिड़ी तीखी जंग

Trump's 'One Big Beautiful Bill': अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी ‘One Big Beautiful Bill’ को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद बिल को अब सदन में अंतिम मतदान के लिए भेजा गया है। बता दें, ट्रंप के बिल में कर कटौती, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती और राष्ट्रीय ऋण में वृद्धि जैसे प्रावधान शामिल हैं। लेकिन अब इस मंजूरी के बाद ट्रंप और अरबपति उद्यमी एलन मस्क के बीच तीखी जुबानी जंग को भी जन्म दिया है।

क्या है ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'?

ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' उनकी दूसरी पारी की सबसे महत्वपूर्ण विधायी पहल मानी जा रही है। यह बिल साल 2017के टैक्स कट्स को बढ़ाने, रक्षा और सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाने और अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन के लिए फंडिंग प्रदान करने का प्रस्ताव करता है। इसके साथ ही इस बिल में सरकारी उधार की सीमा (डेट सीलिंग) को 4ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रावधान है।

बता दें, सीनेट में यह बिल 51-49के करीबी मतों से पास हुआ। जिसके बाद ट्रंप ने इसे महान जीत बताते हुए सीनेटर रिक स्कॉट, माइक ली, रॉन जॉनसन और सिंथिया लुमिस की प्रशंसा की। वहीं, ट्रंप ने दावा किया है कि यह बिल अर्थव्यवस्था को गति देगा, लेकिन इस बिल के सबसे बड़े आलोचक मस्क का कहना है कि यह राष्ट्रीय ऋण को 5ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा सकता है और उभरती उद्योगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

ट्रंप और मस्क के बीच तनातनी

एलन मस्क ने साल 2024के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का समर्थन किया था। लेकिन वह अब इस बिल के कट्टर विरोधी बन गए हैं। मस्क ने इसे 'घृणित' और 'करदाताओं पर बोझ' करार देते हुए चेतावनी दी कि यह बिल लाखों नौकरियों को खत्म कर सकता है साथ ही, अमेरिका को रणनीतिक नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा 'यह बिल रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या है।'

मस्क ने की नई पार्टी बनाने की घोषणा

एलन मस्क ने हाल ही में कहा था 'अगर यह बिल पारित हुआ, तो अगले ही दिन मैं 'अमेरिका पार्टी' बनाऊंगा।' उन्होंने सुझाव दिया कि यह नई पार्टी उन 80%अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करेगी जो न तो डेमोक्रेट्स के साथ हैं और न ही रिपब्लिकन्स के। उन्होंने पहले भी दोनों पार्टियों पर कर्ज को लेकर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था।

Leave a comment