कनाडा के टैक्स पर ट्रंप का फूटा गुस्सा, कहा - व्यापार बातचीत बंद...किया बड़ा ऐलान

कनाडा के टैक्स पर ट्रंप का फूटा गुस्सा, कहा - व्यापार बातचीत बंद...किया बड़ा ऐलान

America On Canada's Digital Service Tax: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का ऐलान किया है। दरअसल, यह फैसला कनाडा द्वारा अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर लगाए गए डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) के जवाब में लिया गया है। इस टैक्स को ट्रंप ने 'अमेरिका पर सीधा और खुला हमला' करार दिया। बता दें, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर घोषणा की कि कनाडा के साथ सभी व्यापारिक चर्चाएं बंद की जा रही हैं। साथ ही, अगले सात दिनों में कनाडा पर नए टैरिफ का ऐलान कर दिया जाएगा।

क्या है डिजिटल सर्विस टैक्स का विवाद?

दरअसल, कनाडा ने जून 2024में डिजिटल सर्विस टैक्स एक्ट लागू किया था, जो 30जून 2025से प्रभावी हो रहा है। इस टैक्स के तहत, वैश्विक स्तर पर 750मिलियन यूरो और कनाडा में 20मिलियन कनाडाई डॉलर से ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाली बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर 3%टैक्स लगाया जाएगा। यह टैक्स ऑनलाइन मार्केटप्लेस, सोशल मीडिया, डिजिटल विज्ञापन, और यूजर डेटा की बिक्री से होने वाली आय पर लागू होता है।

खास बात यह है कि यह टैक्स 1जनवरी 2022से रेट्रोएक्टिव (पिछले प्रभाव) के साथ लागू होगा, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल, मेटा, उबर, और एयरबीएनबी को करीब 2बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा। इसी बीच, कनाडा ने स्पष्ट किया कि डिजिटल टैक्स लागू रहेगा, भले ही अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताएं चल रही हों। क्योंकि यह कानून संसद द्वारा पारित किया गया है, इसलिए इसे लागू किया जाएगा।

डिजिटल सर्विस टैक्स पर ट्रंप का जवाब

दूसरी तरफ, ट्रंप ने इस टैक्स को 'अनुचित और भेदभावपूर्ण' बताया। उन्होंने कहा कि यह यूरोपीय संघ की नकल है, जो पहले से ही इसी तरह के टैक्स लागू कर चुका है। उन्होंने कनाडा को 'व्यापार के लिए मुश्किल देश' करार दिया। हाल ही में, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा 'कनाडा ने हमें सूचित किया कि वह डिजिटल सर्विस टैक्स लागू करने जा रहा है, जो हमारे देश पर सीधा हमला है। इस घोर टैक्स के आधार पर, हम कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि अगले सात दिनों में कनाडा को नए टैरिफ की जानकारी दी जाएगी।

Leave a comment