
Russia Air Attack On Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले को अंजाम देने के लिए 700 से ज्यादा ड्रोन, दर्जनों मिसाइलें और 10 रणनीतिक बॉम्बर विमानों का इस्तेमाल किया गया। यह हमला 09 जुलाई की रात को शुरू हुआ। जिसमें यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों, विशेष रूप से ल्वीव, लुत्स्क और चेर्निवत्सी जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले का उद्देश्य यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डों और अमेरिकी हथियारों से लैस सैन्य सुविधाओं को नष्ट करना था।
रूस के हवाई हमलों में शामिल मिसाइलें और ड्रोन
यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने बताया कि रूस ने इस हमले में 728 ड्रोन, जिनमें से अधिकांश शाहेद ड्रोन थे और 13 मिसाइलें, जिनमें किन्जाल और इस्कंदर जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलें शामिल थीं, तैनात कीं गई थी। इसके अलावा 10 रणनीतिक बॉम्बर, जिनमें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम Tu-95 और Tu-160 शामिल थे, कीव की ओर बढ़ते देखे गए। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन और 07 मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया। जबकि 415 अन्य ड्रोन रडार से गायब हो गए या जाम किए गए। इस हमले में लुत्स्क में एक व्यक्ति की मौत ड्रोन मलबे से हुई, जबकि कीव और अन्य क्षेत्रों में कई इमारतों में आग लग गई।
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को "युद्ध की सबसे बड़ी हवाई बमबारी" करार दिया है। उन्होंने कहा है कि रूसी आतंक का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रूस का यह हमला न केवल यूक्रेन, बल्कि इसके पश्चिमी सहयोगियों, विशेष रूप से अमेरिका के लिए एक संदेश है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
दूसरी तरफ, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डों और सैन्य-औद्योगिक परिसरों को लक्षित करता था, विशेष रूप से उन सुविधाओं को जहां अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए हथियार रखे गए थे। बता दें, रूस का यह कदम यूक्रेन द्वारा 01 जून को रूसी हवाई अड्डों पर किए गए "ऑपरेशन स्पाइडर वेब" के जवाब में देखा जा रहा है। जिसमें यूक्रेन ने रूस के चार हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले कर 41 रणनीतिक विमानों को नष्ट करने का दावा किया था।
Leave a comment