
Operation Sindhu: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत ईरान के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 1,100 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालकर दिल्ली लाया गया। इनमें से 290 भारतीय छात्र है, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, 21 जून को देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
290 छात्रों की घर वापसी
शनिवार 21 जून की रात 11:30 बजे ईरान की महान एयरलाइंस द्वारा संचालित एक विशेष चार्टर उड़ान मशहद से दिल्ली पहुंची। जिसमें 290 भारतीय नागरिक सवार थे। इनमें से ज्यादातर नागरिक जम्मू-कश्मीर के छात्र थे। वहीं, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है। बता दें, इस अभियान की शुरुआत 17 जून 2025 को हुई। जब पहली उड़ान में 110 छात्रों को अर्मेनिया के येरेवन के रास्ते दिल्ली लाया गया। इसके बाद, 21 जून को दो और उड़ानें एक मशहद से 310 नागरिकों के साथ और दूसरी तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से दिल्ली पहुंचीं।
दूसरी तरफ, विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर इन छात्रों का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर अपडेट साझा किया। उन्होंने कहा 'ऑपरेशन सिंधु तेजी से आगे बढ़ रहा है। 21 जून को मशहद से 290 भारतीय नागरिक और अश्गाबात से अन्य नागरिक दिल्ली पहुंचे। अब तक 827 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं।'
छात्रों ने बताया युद्ध के खौफ का आंखों देखा हाल
वापस लौटे छात्रों ने ईरान में भयावह स्थिति का आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने बताया 'हमने अपनी खिड़कियों से मिसाइलें देखीं। हमारे पड़ोस में बमबारी हुई थी। हम बहुत डरे हुए थे।' कुछ ने कहा 'हमने मिसाइलें और ड्रोन गिरते देखे। हमारा मोहल्ला बमबारी से कांप रहा था। हम बहुत डरे हुए थे।' इसके अलावा छात्रों ने कहा कि भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षित निकासी के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से कर रखी थीं, जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
भारत ने जारी की थी नई एडवाइजरी
बता दें, 16 जून को तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में कहा गया 'तेहरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) से अनुरोध है कि वे अपनी सुविधा अनुसार तुरंत शहर से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।' भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने, स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपडेट्स देखने का कहा है। इसके अलावा आपातकालीन संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए - +98-9010144557, +98-9128109115 +98-9128109109।
Leave a comment