युद्धग्रस्त ईरान से 110 छात्रों की सुरक्षित वापसी, 'Operation Sindhu' के तहत दिल्ली पहुंचा पहला जत्था

युद्धग्रस्त ईरान से 110 छात्रों की सुरक्षित वापसी, 'Operation Sindhu' के तहत दिल्ली पहुंचा पहला जत्था

Operation Sindhu: इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है। इस ऑपरेशन के पहले चरण में 110 भारतीय छात्रों को युद्ध प्रभावित ईरान से सुरक्षित निकालकर दिल्ली लाया गया। इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं, जो मुख्य रूप से मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान में थे।

110 भारतीय छात्र पहुंचे दिल्ली

विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, 17 जून को भारतीय दूतावास ने उत्तरी ईरान से 110 छात्रों को सड़क मार्ग के माध्यम से आर्मेनिया की राजधानी येरेवन पहुंचाया। जिसके बाद 18 जून की दोपहर 2:55 बजे IST पर येरेवन के ज़्वार्टनॉट्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक विशेष उड़ान (इंडिगो उड़ान 6E 9487) ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जो 19 जून की सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने हवाई अड्डे पर छात्रों का स्वागत किया। साथ ही, इस सुगम निकासी के लिए ईरान और आर्मेनिया की सरकारों के सहयोग की सराहना की है।

दूसरी ओर, वापस लौटे छात्रों ने ईरान में भयावह स्थिति का आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने बताया 'हमने अपनी खिड़कियों से मिसाइलें देखीं। हमारे पड़ोस में बमबारी हुई थी। हम बहुत डरे हुए थे।' इसके अलावा छात्रों ने ने कहा कि भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षित निकासी के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से कर रखी थीं, जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

भारत ने जारी की नई एडवाइजरी

बता दें, 16 जून को तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में कहा गया 'तेहरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) से अनुरोध है कि वे अपनी सुविधा अनुसार तुरंत शहर से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।' भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने, स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपडेट्स देखने का कहा है। इसके अलावा आपातकालीन संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए - +98-9010144557, +98-9128109115 +98-9128109109।

Leave a comment