इमरान खान के समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में हिंसा, 70 पुलिसकर्मी जख्मी, एक की मौत

इमरान खान के समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में हिंसा, 70 पुलिसकर्मी जख्मी, एक की मौत

Massive Uproar In Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई और उनके खिलाफ कथित अन्यायपूर्ण गिरफ्तारियों के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं, आज राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस से भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 70से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी डी-चौक पर धरना देने के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की।

इस्लामाबाद में काफिले की घेराबंदी

24नवंबर को इमरान खान ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसके बाद PTI के नेता और समर्थक इस्लामाबाद की ओर बढ़े। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली आमीन गांदापुर और विपक्षी नेता उमर अय्यूब के नेतृत्व में PTI का काफिला गाजी ब्रोथा पुल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा से रुका। रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद काफिला लगभग 2किलोमीटर आगे बढ़ पाया।

झड़प में पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष बढ़ने के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि PTI समर्थकों ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। बुखारी ने आरोप लगाया कि इमरान खान की पत्नी, बुशरा बीबी, इस आंदोलन को भड़काने में शामिल हैं और वह पठान समुदाय को उकसाकर अपने पति की रिहाई के लिए माहौल बना रही हैं।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए कड़ी कार्रवाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, 3,500से अधिक PTI कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया। PTI के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए और कई को बंधक भी बना लिया गया।

इस घटनाक्रम ने पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया है, और इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकार की कड़ी नीतियां जारी हैं।

Leave a comment