
दीर अल बलाह- रविवार की तड़के इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर एक और भीषण हवाई हमला किया। इस हमले में 32लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदल नईम ने बताया कि मृतकों में नौ महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
इजरायली सेना की ओर से इस हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलिस्तीनी चिकित्सकों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह हमला रविवार की सुबह भोर में उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया इलाके में एक आवासीय इमारत पर हुआ। इस हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए हैं।
सोशल मीडिया पर शवों के दृश्य हुए वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कंबल में लिपटे हुए दर्जनों शव अस्पताल की ज़मीन पर पड़े हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस इमारत पर हमला किया गया था, वहां करीब 30लोग रह रहे थे। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA और हमास मीडिया के अनुसार, इस हमले में 32लोग मारे गए हैं। हालांकि, गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह हमला गाजा में जारी हिंसा और संघर्ष की बढ़ती गंभीरता को दर्शाता है। फिलिस्तीनी और इजरायली दोनों पक्षों के बीच तनाव और संघर्ष में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे नागरिकों की जानों का नुकसान हो रहा है। इस हमले ने गाजा में मानवीय संकट को और भी बढ़ा दिया है।
गाजा में हो रही इस तरह की घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीर चिंता में डाल दिया है। कई देशों ने शांति बहाली के प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया है।
Leave a comment