
Indian Workers Rescued By Israel: इजरायली सुरक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में बंधक बनाए गए 10भारतीय नागरिकों को एक विशेष अभियान के तहत छुड़ा लिया है। इन भारतीयों को फिलिस्तीनियों ने काम का झांसा देकर गांव में कैद कर रखा था। उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। यह ऑपरेशन पूरी रात चला, जिसमें इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सभी भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ये 10भारतीय नागरिक कंस्ट्रक्शन वर्कर थे, जो काम के लिए इजरायल पहुंचे थे। उन्हें झूठे वादे करके वेस्ट बैंक के अल-जायेम गांव ले जाया गया। वहां उनके पासपोर्ट छीन लिए गए और उन्हें एक महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। बाद में उन्हें पता चला कि फिलिस्तीनी उनके पासपोर्ट का इस्तेमाल इजरायल में अवैध घुसपैठ के लिए कर रहे थे।
पासपोर्ट के गलत इस्तेमाल से खुला राज
इजरायली सेना को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला, जब कुछ फिलिस्तीनियों ने भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर इजरायल के चेकपॉइंट पार करने की कोशिश की। एक चेकपॉइंट पर सुरक्षाबलों को संदेह हुआ। जब जांच की गई तो यह धोखाधड़ी उजागर हो गई। इसके बाद इजरायली सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए अभियान तेज कर दिया।
इजरायली सेना ने रातभर चलाया बचाव अभियान
इजरायली सुरक्षा बलों ने पूरी रात ऑपरेशन चलाकर भारतीय नागरिकों को बचाया। IDF ने उनके पासपोर्ट भी बरामद कर असली मालिकों को लौटा दिए। फिलहाल, सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके हैं। इजरायली एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि यह गिरोह और किन-किन लोगों को निशाना बना सकता है।
हमास हमले के बाद इजरायल सतर्क
बीते एक साल में करीब 16,000भारतीय श्रमिक इजरायल में कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए पहुंचे हैं। 7अक्टूबर 2023को हमास के हमले के बाद इजरायल ने हजारों फिलिस्तीनी श्रमिकों के वर्क परमिट रद्द कर दिए थे। इसके बाद श्रमिकों की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय मजदूरों की भर्ती की गई। यही कारण है कि फिलिस्तीनियों ने भारतीयों को झांसे में लेकर इस साजिश को अंजाम दिया।
Leave a comment