India-Canada Row: निज्जर मामले में बेनकाब हुआ कनाडा, भारतीय जांच टीम की कार्रवाई पर लिया यू-टर्न

India-Canada Row: निज्जर मामले में बेनकाब हुआ कनाडा, भारतीय जांच टीम की कार्रवाई पर लिया यू-टर्न

India-Canada Row: खालिस्तान मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। कनाडा इस वक्त इस मामले से बचता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, आतंकवादी निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार ने कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों और अन्य NSAअधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।लेकिन जब भारत ने अपने अधिकारियों को कनाडा भेजने का फैसला किया, तो उसने भारतीय टीमों को वीजा देने से इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि, भारत सरकार यह जानने के लिए एक टीम कनाडा भेजना चाहती थी कि निज्जर की हत्या पर कनाडा के लोगों की भारत के खिलाफ क्या राय है। भारत सरकार का कहना है कि कनाडा को हमारी टीमों को आने की अनुमति देनी चाहिए और दिखाना चाहिए कि उनके पास हमारे खिलाफ क्या सबूत हैं, लेकिन हमारे बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने वीजा जारी नहीं किया है।

NSAडोभाल ने कनाडा के सामने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

भारत के एनएसए डोभाल और उनके कनाडाई समकक्ष ने आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की। डोभाल ने कनाडा में बैठे उपद्रवियों और आतंकियों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी। डोभाल ने अपने समकक्ष को भारत की विभिन्न एजेंसियों और राज्य पुलिस के वांछित व्यक्तियों और एलआर की सूची भी दी थी।

एनएसए डोभाल ने कहा, 'भारत ने समय-समय पर कनाडा के साथ खुफिया जानकारी साझा की और वांछितों के ठिकानों के बारे में भी जानकारी दी।' वहीं कनाडा के एनएसए ने आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। हालांकि, डोभाल ने कहा कि अगर उनकी हत्या में भारत का हाथ है तो उसे एफआईआर या कोई स्पष्ट सबूत जारी करना चाहिए।

डोभाल ने कहा कि अगर हमारी तरफ से कोई दोषी पाया गया तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे, लेकिन कनाडाई कभी कोई सबूत पेश नहीं कर सके। भारत ने कहा कि कनाडाई सिर्फ फर्जी कहानी गढ़ने के लिए ये सब कर रहे हैं। कनाडा ने उन आतंकवादी मामलों की जांच में कभी सहयोग क्यों नहीं किया जहां कनाडा से हमले किए गए थे? बताया जा रहा है कि वीडियो और ऑडियो सबूत जानने के बावजूद एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। कनाडा की धरती से आए दिन हिंदुओं को धमकियां मिलती रहती हैं, लेकिन पुन्नू को गिरफ्तार नहीं करते..ऐसा क्यों? भारत ने यह भी कहा कि निज्जर की मौत एक गैंगवार में हुई, जो कनाडा द्वारा इन आतंकवादी समूहों को आश्रय प्रदान करने का परिणाम था।

Leave a comment