World Cup Semifinal 2023 (IND vs NZ): सेमीफाइनल खेले बिना फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया! जानिए कैसे

World Cup Semifinal 2023 (IND vs NZ): सेमीफाइनल खेले बिना फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया!  जानिए कैसे

World Cup Semifinal 2023 (IND vs NZ):  वर्ल्ड कप में पहला पड़ाव खत्म हो चुका है। दूसरे दौर में चार टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की की है। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 

वहीं सेमीफाइनल के मैच को लेकर फैंन्स के मन एक सवाल खड़ा हो गया है कि अगर मैच के दौरान बारिश हो जाती है और मैच रद्द हो जाता है। तो क्या होगा। सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।  अगर दोनों दिन बारिश हो जाती है। तो फैसला भारत के पक्ष में होगा। दरअसल,आईसीसी के नियम अनुसार अगर रिजर्व डे के दिन भी मुकाबला नहीं होता है। तो मुकाबला रद्द हो जाएगा। भारत को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। क्योंकि नियम के अनुसार लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को जीत दे दी जाएगी। इसी नियम के अनुसार भारत की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे है।

फाइनल के लिए भी रिर्जव डे

ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड हराकर बाजी मारी थी। लेकिन इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पूरी टक्कर दी थी। जिसके बाद भारत और न्यूजीलैंड एक बार फिर टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है दोनों टीमों के बीच ये मुकाबल 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं फाइनल के लिए भी रिर्जव डे रखा गया है।

Leave a comment