
नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया एशिया कप खेल रही है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय किक्रेट कट्रोल बोर्ड से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी पर से इंडिया का नाम हटा कर देना चाहिए।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ''मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम 'भारत' को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई और जय शाह से आग्रह करता हूं कि वह सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो।''
आपको बता दें कि इस साल विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है। इसका आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। साथ ही विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला ऑस्टेलिया से चेन्नई में खेला जाएगा। यह मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
एक नजर डाले, वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयन हुई भारतीय टीम पर
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
आपको बता दें इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत विश्व कप की मेजबानी अकेला कर रहा है। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी।
Leave a comment