
World Cup 2023: विश्व कप में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं रविवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है। इस पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार हार्दिक पंड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। टीम में अब उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।
हार्दिक पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को विश्व कप में मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार इस विश्व कप हिस्सा नहीं है। इस टूर्नामेंट में बैकअप के तौर पर रखा गया था। वह बैंगलोर के एनसीए में थे। जिसके बाद शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया।
बांग्लादेश के मैच के दौरान लगी थी चोट
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या को टखने में चोट लग गई थी। लिटन दास की एक ड्राइव को अपने पैर से रोकने की कोशिश में उनके टखने में चोट लग गई। इसके बाद वह लंगड़ा कर चल रहा था। उसे बहुत दर्द हो रहा था। फिजियो ने उनके टखने पर पट्टी भी बांधी थी। इसके बावजूद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और उनके ओवर की बाकी गेंदे विराट कोहली ने फेंकी।
Leave a comment