India vs New Zealand World Cup 2023: 2019 का कुछ इस तरह टीम इंडिया ने लिया बदला, तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर

India vs New Zealand World Cup 2023: 2019 का कुछ इस तरह टीम इंडिया ने लिया बदला, तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर

India vs New Zealand World Cup 2023:   विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इसके साथ टीम इंडिया टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं 2019 के विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। अब 19 नवंबर को टीम इंडिया फाइनल का मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगी।

आपको बता दें कि 2019 में इंग्लैंड में विश्व कप का आयोजन किया गया है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में हरा कर बाहर कर दिया था। उस समय टीम की कप्तान विराट कोहली कर रहे थे। 2019 में मिली हार का बदला रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2023 में ले लिया। टीम इंडिया तीसरी बार खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है। इससे पहले भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। फाइनल में भारत का मुकाबला आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

कोहली ने जड़ा 50वां शतक

पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों 4 विकेट खोकर न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ दिया। उन्होंने 117 रनों की बेहरतरीन पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में 70 गेंदों पर 105 रनों की बेहरतरीन पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 80रन बनाए।

327रन बनाकर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते मोहम्मद शमी ने 7विकेट अपने नाम किए। इस विश्व कप में टीम इंडिया का अजय सफर जारी है। अब तक वर्ल्ड में खेले गए सभी मुकाबलों में टीम इंडिया जीत दर्ज की है। टीम ने 10 के 10 मुकाबले अपने नाम किए है। भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेंगे।

Leave a comment