
नई दिल्ली: विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। यह मुकाबला में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया कई बदलाव कर सकती है। पिच मुताबिक कई बदलाव देखने को मिल सकते है। भारत ने चेन्नई में खेले गए अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया आर अश्विन को बैठाकर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है। क्योंकि दिल्ली का मैदान चेन्नई के मैदान से काफी अलग है। चेन्नई में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतरी थी। मैदान को देखकर कोच और रोहित शर्मा ने अश्विन को मौका दिया था। लेकिन दिल्ली के मैदान को देखते हुए टीम इंडिया एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को आजमा सकती है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी को जगह मिल सकती है। लेकिन शार्दुल का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी
Leave a comment