
नई दिल्ली:भारत में विश्व कप का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। साथ ही विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं 2019 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला भी लिया है।
टॉस जीत कर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। उन्होंने 86 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विल यंग शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने रचिन रवींद्र ने डेवॉन कॉन्वे के साथ तूफानी तरीके से जबरदस्त पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में 273 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने खेली तूफानी पारी
डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी पारी खेलते हुए 121 गेंदों में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 152 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 123 रनों शानदार पारी खेली।
Leave a comment