
HMPV Virus: कोरोना वायरस की यादें अब भी ताजा हैं, जब पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था। लाखों लोगों की जान गई थी और चीन की एक गलती ने पूरी दुनिया को महामारी में डाल दिया था। अब चीन में एक नया वायरस आ चुका है और स्थिति फिर से गंभीर हो गई है। अस्पतालों में लंबी लाइनें लग चुकी हैं और लोग फिर से मास्क पहनने लगे हैं। ऐसा लगता है जैसे चीन दुनिया को अपनी समस्या से अनजान रखना चाहता है, जैसा उसने कोरोना महामारी के दौरान किया था। सवाल यह है कि क्या चीन एक और महामारी को जन्म देने वाला है?
बता दें कि,कोविड-19के दौरान चीन में अस्पतालों में इतनी भीड़ थी कि लोगों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही थी। अब, चीन में एक और वायरस HMPV (ह्यूमन माइकोप्लाज्मा वायरस) फैल चुका है। इसके कारण अस्पतालों में फिर से लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। लोगों के चेहरे पर मास्क और मौत का डर साफ नजर आ रहा है। HMPV के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा ए जैसे और वायरस भी फैल रहे हैं। HMPV का फैलाव भी हवा के जरिए होता है, जैसे कोरोना वायरस का था। इस वजह से चीन में नई महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
WHO की चुप्पी
कोरोना महामारी के दौरान, जब दुनिया में अफरातफरी मची थी, तो WHO ने वायरस को पेंडेमिक घोषित करने में देरी की थी। अब, चीन में नए वायरस के फैलने के बाद भी WHO चुप है। कोरोना के समय चीन ने अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश की थी और अब भी वही कर रहा है।
चीन के कई इलाकों में अघोषित आपातकाल लगाया गया है। अस्पतालों से लेकर श्मशान तक को अलर्ट किया गया है। यह सब देखकर एक सवाल उठता है: क्या दुनिया फिर से एक नई महामारी का सामना करने वाली है?
Leave a comment